प्रधानमंत्री आवास योजना: Pradhan Mantri Awas Yojana 2023

प्रधानमंत्री आवास योजना या PMAY सरकार द्वारा शुरू की गई है। भारत का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए घर बनाना है जो गरीब या जरूरतमंद लोग बड़ी रकम वहन नहीं कर सकते तो वह इस योजना के तहत लाभ ले सकते हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य 2023 तक प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति को अपना मकान उपलब्ध कराना है, उसका अपना मजबूत निर्मित मकान हो। भारत सरकार इस परियोजना पर बहुत गंभीरता से काम कर रही है और जरूरतमंद लोगों के लिए लगभग एक करोड़ घर भी अधिकृत किए गए हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए महत्वपूर्ण दिशानिर्देश:-

  • पीएम आवास योजना के लिए आवेदन करने से पहले यह पुष्टि करनी होगी कि वह इस योजना के लिए उपयुक्त है या नहीं।
  • आधार कार्ड नंबर अनिवार्य है, जिसके पास आधार कार्ड नहीं है वह इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकता है।
  • बैंक खाता होना चाहिए.
  • आय प्रमाण विवरण / Income Proof Details.

Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana Application Form : प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2021 के अंतर्गत अभिलाषी लाभार्थी ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से अपना आवेदन कर सकते है | अभिलाषी लाभार्थी योजना की अधिकारिक वेबसाइट ( http://pmayg.nic.in/ ) पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है और लाभ उठा सकते है | 

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के प्राप्तकर्ता एवं उत्तराधिकारी :

  • आर्थिक रूप से दुर्बल और निर्बल लोग 
  • किसी भी जाति – धर्म की महिलाएं 
  • मध्यम वर्ग 1 एवं 2 
  • अनुसूचित जाति एवं जनजाति     

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेज:

पात्रताएँ:

  • लाभार्थी भारतीय एवं स्वदेशी होना चाहिए | 
  • परिवार जिसमें 16 से 59 वर्ष की उम्र का कोई भी व्यस्क नहीं होना चाहिए | 
  • परिवार जिसमें 25 वर्ष से ज्यादा की उम्र का कोई भी पढ़ा – लिखा मेंबर नहीं होना चाहिए | 

आवश्यक दस्तावेज :

  • आधार कार्ड 
  • पहचान पत्र 
  • बैंक अकाउंट 
  • मोबाइल नंबर 
  • पासपोर्ट फोटो 

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की संपत्तियां:

  • योजना के माध्यम से 1 करोड़ आवास निर्माण हेतु आर्थिक मदद दी जाएगी | 
  • योजना के अंतर्गत आवास निर्माण की जगह को 20 वर्ग मीटर से बढाकर 25 वर्ग मीटर किया गया है | 
  • योजना के अंतर्गत मैदानी क्षेत्रों में यूनिट सपोर्ट 1.20 लाख रुपए है जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में 1.30 लाख रुपए है |   
  • किसी भी राज्य में दुर्गम क्षेत्र का विभाजन राज्य सरकारों द्वारा ही होगा | 
  • हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड को भी इसी श्रेणी में शामिल किया गया है |  

PM आवास योजना के लिए पंजीकरण प्रक्रिया:-

 Apply for PM Awas Yojana 2021 :

  • First of all explore the official website of PM Awas Yojana and then snap on the “Citizen Assessment ” choice mentioned on the homepage.
  • Now choose the Apply Online Option Under the Citizen Assessment option.
  • Once you click on the “Apply Online” option, You will see a few options, fix one of them.
  • Now while you click on any option, a new page will open in front of you.
  • Enroll the Aadhaar Number and click on Check button.
  • A new page will open ahead of you, fill all the main points asked like personal details, Bank details, Financial Details etc.
  • Click on Save button.
  • At the end, submit the application form.
  • Application variety are going to be displayed on your screen and after that your application has been successfully completed.

Objectives of Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana : हमारे देश के अधिकांश लोग जो ग्रामीण क्षेत्रों में रहते है और जो अपना खुद का पक्का घर बनाना चाहते है लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर होने की वजह से नहीं बना पाते, उन्हें Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana 2021 के माध्यम से स्वयं का पक्का एवं मज़बूत घर बनाने के लिए भारत सरकार की तरफ से आर्थिक मदद दी जाएगी | 

Bipard.org
Bipard.org
Articles: 2