हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 28 दिसंबर 2020 को ड्राइवरलेस मेट्रो का उद्घाटन करते वक़्त One Nation One Mobility Card का ऐलान किया | योजना के अंतर्गत बीते 18 महीनों में 25 बैंको के द्वारा दिए जाने वाले Rupay डेबिट कार्ड में One Nation One Mobility Card के सभी फीचर्स उपलब्ध होंगे | इस कार्ड के माध्यम से यात्रियों को किसी भी प्रकार का टोकन या स्मार्ट कार्ड लेने की कोई जरुरत नहीं है | यह कार्ड ही उनके सफर के लिए काफी होगा जो उनकी जरूरतों को पूरी करेगा | देश के सभी नागरिकों को डिजिटल माध्यम से प्रक्रियाएं उपलब्ध कराई जाए इसलिए One Nation One Mobility Card को आरम्भ किया गया है |
- One Nation One Mobility Card एक स्वचालित Fare Collection System है |
- केंद्र सरकार ने इस कार्ड को One Nation One Card की टैगलाइन के साथ लांच किया था |
- इस कार्ड का उपयोग खरीददारी, बैंकिंग, लेनदेन आदि किसी भी कार्य के लिए किया जा सकता है |
- दिल्ली मेट्रो 4 परियोजना में AFC ( Automatic Fare Collection ) System पूर्णतः One Nation One Mobility Card का समर्थन करेगा |
- One Nation One Mobility Card को National Common Mobility Card के नाम से भी जाना जाता है |
- बैंको द्वारा दिए जाने वाले नए डेबिट कार्ड में One Nation One Mobility Card के सभी फीचर्स सम्मलित होंगे |
- इस कार्ड की मदद से लाभार्थी बिना किसी PIN और OTP के 2,000 रुपए तक की शॉपिंग कर सकते है |
- इस कार्ड की मदद से यात्री को सभी ट्रांसपोर्ट का भुगतान करने के लिए इंटीग्रेटेड एक्सेस मिलेगा |
- यह सुविधा केवल मेट्रो ट्रेनों तक ही सीमित नहीं होगी बल्कि यात्री इस कार्ड की मदद से अपने एयरपोर्ट और बसों के किराया का भुगतान कर सकते है |
- योजना के अंतर्गत बीते 18 महीनों में 25 बैंको के द्वारा दिए जाने वाले Rupay डेबिट कार्ड में One Nation One Mobility Card के सभी फीचर्स उपलब्ध होंगे |
- इस कार्ड के माध्यम से यात्रियों को किसी भी प्रकार का टोकन या स्मार्ट कार्ड लेने की कोई जरुरत नहीं है |
- इस कार्ड का उपयोग टोल पार्किंग, खरीददारी, बैंकिंग, लेनदेन आदि किसी भी कार्य के लिए किया जा सकता है |
- इस कार्ड की मदद से यात्रियों को लम्बी कतारों में लगने की कोई आवश्यकता नहीं होगी | यह कार्ड उनके समय के साथ साथ उनके पैसों की भी बचत करेगा |
- लाभार्थी का भारत देश का स्थायी निवासी होना आवश्यक है |
- लाभार्थी का बैंक खाता होना आवश्यक है |
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- पहचान प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट फ़ोटो
- सबसे पहले लाभार्थी को अपने बैंक जाना होगा और फिर वहाँ से National Common Mobility Card का आवेदन फॉर्म लेना होगा |
- लाभार्थी को इस आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों का जवाब सही सही देना होगा |
- सभी जानकारियों का जवाब देने के बाद अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों को अटैच करना होगा |
- अब आवेदन फॉर्म और आवश्यक दस्तावेज़ को बैंक में जमा करना होगा जिसके बाद आवेदन पूरा हो जाएगा |