जैसा की हम सभी जानते है की मनुष्य या किसी भी पशु को जिन्दा रहने के लिए जल की आवश्यकता होती है | मनुष्य या पशु को भोजन न मिले तो वह फिर भी जीवित रह सकता है परन्तु बिना जल के जीवित नहीं रह सकता | यही वजह है की हमारे शरीर में जल की मात्रा 60 % तक होती है | जल ही जीवन है | जल हमारे अनेकों काम आता है | जल का व्यर्थ उपयोग न हो, यह हमारी ज़िम्मेदारी है और इसके लिए प्रत्येक राज्य सरकार कुछ न कुछ कदम उठाती है |
” हमारी जिंदगी तो शुरू हुई थी पानी की बूंदो से, दोस्तों नहीं मिलती ये पानी की बुँदे आसानी से, पानी से ही भरा है समंदर और कुआँ, पर खारा पानी इसके अंदर है, हम जो ढूंढने बैठे इसमें क्या है फ़र्क , फिर जमीं आसमां का अंतर है | ”
हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने उत्तर प्रदेश में ” हर घर नल योजना ” का शुभ आरंभ किया | इस योजना को उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर और सोनभद्र क्षेत्र के 3,000 गांवो के लिए शुरू किया गया है | इस योजना के तहत 5,555.38 करोड़ रुपए खर्च होंगे और साथ ही 41 लाख आबादी वाले दो जिलों को फायदा होगा | सरकार के अनुसार इस योजना के माध्यम से 2,995 गांवो को पाइपलाइन की मदद से पानी की सप्लाई दी जाएगी और मिर्ज़ापुर के 21,87,980 ग्रामीणों को जोड़ा जाएगा | इसके अलावा सोनभद्र के 19,53,458 ग्रामीणों को भी इस योजना से लाभ मिलेगा | योजना के तहत झीलों एवं नदी के पानी को पूर्ण रूप से पहले शुद्ध किया जाएगा फिर इसे सोनभद्र के नागरिको तक सप्लाई किया जाएगा | हर घर नल योजना के तहत सोनभद्र में 3212 करोड़ रुपए खर्च होंगे जबकि मिर्ज़ापुर में 2343 करोड़ रुपए खर्च होंगे | जल शक्ति मंत्रालय के इंजीनियरो के अनुसार इस योजना से दोनों जिलों के 41 लाख से भी ज्यादा लोगों को लाभ होगा |
योजना का बजट : हर घर नल योजना के तहत 5,555.38 करोड़ रुपए खर्च होंगे और साथ ही 41 लाख आबादी वाले दो जिलों को फायदा होगा | हर घर नल योजना के तहत सोनभद्र में 3212 करोड़ रुपए खर्च होंगे जबकि मिर्ज़ापुर में 2343 करोड़ रुपए खर्च होंगे |
लाभ एवं विशेषताएं :
- हर घर नल योजना के माध्यम से मिर्ज़ापुर एवं सोनभद्र के नागरिकों को पानी पाइप लाइन की मदद से मिलेगा |
- पानी की यह सुविधा पूरे 2995 गांवो के लोगों को मिलेगी और साथ ही 41 लाख आबादी वाले दो जिलों को फायदा होगा |
- हर घर नल योजना के तहत झीलों एवं नदी के पानी को पूर्ण रूप से पहले शुद्ध किया जाएगा फिर इसे ग्रामीण परिवारों तक पहुंचाया जाएगा |
- हर घर नल योजना की मदद से अब गांवो के लोगों को पानी की समस्या से छुटकारा मिलेगा और पीने के पानी के लिए दूर भी नहीं जाना होगा |