राशन कार्ड दिल्ली के वेबसाइट नफ्सा या NFSA पर बीपीएल राशन कार्ड दिल्ली आवेदन करने के लिए फॉर्म उपलब्ध है। आज हम आपको दिल्ली में इ राशन कार्ड और bpl ration card की जानकारी देंगे। साथ ही आपको आवेदन पत्र डाउनलोड करने का तरीका भी बताएँगे। दिल्ली में बिलो पावर्टी लाइन के लोगों के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्ड यानी बीपीएल राशन कार्ड बनाने का काम डिपार्टमेंट ऑफ़ फ़ूड सप्लाइज एंड कंस्यूमर अफेयर करती है। बीपीएल राशन कार्ड की जानकारी नीचे दी गयी है।
जनता संवाद ऑर्ग पर राशन कार्ड यहाँ देखे।
What is BPL Ration Card?
बीपीएल राशन कार्ड एक खाद्य सुरक्षा कार्ड है जिसका काम गरीब परिवारों को खाने की सामग्री यानी राशन प्रदान करना है। बीपीएल कार्ड दिल्ली में खाद्य सुरक्षा कार्ड या इ राशन कार्ड के नाम से भी जाना जाता है। कौन सा परिवार बिलो पावर्टी लाइन के नीचे आता है , इसकी पहचान बीपीएल राशन कार्ड से होती है।
साथ ही बीपीएल राशन कार्ड सरकारी योजनाओं का फायदा उठाने के लिए महत्वपूर्ण है। NFS दिल्ली की वेबसाइट https://nfs.delhi.gov.in/ पर इसकी पूरी डिटेल हिंदी और अंग्रेजी में दी गयी है।
Application Form for BPL Ration Card in Delhi
अगर आप दिल्ली में रह रहे हैं और बीपीएल राशन कार्ड दिल्ली ऑनलाइन आवेदन करना है , तो आप यहाँ दी गयी जानकारी का इस्तेमाल करे –
बीपीएल राशन कार्ड आवेदन पत्र डाउनलोड करने का तरीका
- सबसे पहले आप नफ़्स की वेबसाइट https://nfs.delhi.gov.in/ पर जाएँ।
- उसके बाद वहां पर मेनू से डाउनलोड फॉर्म्स के ऑप्शन पर क्लिक करे।
- आवेदन फॉर्म्स लिस्ट में आप Application Form for NFSA पर जाएँ।
- वहां राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा उपभोक्ता कार्ड हेतु आवेदन प्रपत्र मिलेगा।
- फॉर्म का पीडीऍफ़ डाउनलोड करे
 |
delhi bpl ration card application form |
जब यह फॉर्म डाउनलोड हो जायेगा , तब आपको इसमें बीपीएल राशन कार्ड आवेदन की जानकारी भरनी होगी। फॉर्म भरने का तरीके हम आपको नीचे बता रहे हैं।
बीपीएल राशन कार्ड आवेदन फॉर्म भरने का तरीका
- अगर पुराना राशन कार्ड है तो उसका नंबर वहां डाले।
- बगल में अपनी फोटो चिपकाये
- मोबाइल नंबर, आवेदक का नाम और राष्ट्रीयता लिखे।
- व्यवसाय की जानकारी डाले।
- परिवार की कुल आय लिखे।
- फॉर्म के पीछे पात्रता श्रेणी होती है
- उसमे से बीपीएल राशन कार्ड की पात्र संख्या देखकर लिखे
- परिवार के जिन सदस्यों का नाम बीपीएल राशन कार्ड में जोड़ना है , उनका ब्यौरा दे।
ध्यान रखे की बीपीएल राशन कार्ड परिवार के सबसे मुख्य महिला के नाम पर बनता है।
Delhi BPL Ration Card Rules and Criteria
दिल्ली में बप्ल कार्ड यानी की बीपीएल कार्ड बनवाने के लिए इन नियमो को पूरा करना जरुरी है। बीपीएल सपथ पत्र में ये नियम और शर्तें लागू होती हैं –
- आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए
- परिवार के सदस्य दिल्ली के निवासी होने चाहिए
- परिवार में किसी के पास चार पहिये या बड़े वहां नहीं होने चाहिए
- घर में दो किलोवाट से ज्यादा बिजली का कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
- परिवार में कोई आयकर डाटा नहीं होना चाहिए।
- परिवार में किसी के सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए।
- परिवार में किसी को सरकारी योजना में राशन सब्सिडी नहीं मिल रही हो।
इन शर्तों के पूरा करने पर ही दिल्ली बीपीएल कार्ड आवेदन स्वीकार होगा। अगर आप इन शर्तों को पूरा नहीं कर पाते हैं , तो आपका बीपीएल कार्ड आवेदन रद्द कर दिया जायेगा।
Delhi BPL Card Documents
दिल्ली बीपीएल राशन कार्ड आवेदन के लिए कुछ जरुरी कागजात जमा करने होते हैं। यहाँ पर दिल्ली बीपीएल राशन कार्ड एप्लीकेशन डाक्यूमेंट्स की लिस्ट है। ये आपको आवेदन पत्र के साथ जमा करने होंगे –
- परिवार के सभी सदस्यों की आधार कार्ड की फोटो कॉपी
- आवेदक के निवास प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी
- जिनका अपना घर नहीं है या वो बेघर हैं उनके निवास प्रमाण पत्र की जरुरत नहीं है
- आय प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी
इन सभी कागजात को दिल्ली बीपीएल राशन कार्ड आवेदन पत्र के साथ जमा करे।