Covid 19 India (dot) org or Covid19india.org एक कोरोना ट्रैक करने वाला वेबसाइट है जहाँ पर दुनिया में कोरोना से प्रभावित , संक्रमित और मृत लोगों की संख्या है।
कोविद १० इंडिया ऑर्ग पर भारत के हर राज्य की सूची है जिस से पता चलता है की किस राज्य में कोरोना के कितने केस आये हैं।
भारत सरकार कोरोना पीड़ित लोगों की जानकारी कोरोना ट्रैकर के माध्यम से आम जनता को दे रही है।
कोविद १९ इंडिया ऑर्ग पर कोविद १९ ट्रैकर देखने का तरीका
जैसा की सभी जानते है , अभी कोरोना से बहुत लोगों की मृत्यु हो रही है। साथ ही संक्रमण ज्यादा ना फैले इसके लिए सरकार ने देश भर में लॉक डाउन लगा रखा है।
इसके बावजूद संक्रमित लोगो की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
 |
कोरोना कोविद १९ ट्रैकर इंडिया |
कोविद १९ इंडिया ऑर्ग पर रोज़ सूची अपलोड की जाती है। अगर आप आज कितने कोरोना केस है ये देखना चाहते हैं , तो ये करे –
- सबसे पहले https://www.covid19india.org/ पर जाए।
- वहां आपको हर राज्य के कोरोना संक्रमण की लिस्ट मिलेगी।
- किस राज्य में कितने कोरोना केस है वो वहां जान सकते हैं।
- कोविद १९ इंडिया ऑर्ग पर सभी आंकड़े आधिकारिक है।
क्या कोविद १९ इंडिया ऑर्ग या covid 19 india ऑर्ग एक सरकारी वेबसाइट है ?
नहीं , कोविद 19 India.org एक क्राउड सोर्सिंग से बनायीं गयी वेबसाइट है।
वहां पर इन राज्यों के कोरोना केस है – Andhra Pradesh , Arunachal Pradesh , Assam , Bihar , Chhattisgarh , Goa , Gujarat , Haryana , Himachal Pradesh , Jharkhand , Karnataka , Kerala , Madhya Pradesh , Maharashtra , Manipur , Meghalaya , Mizoram , Nagaland , Odisha , Punjab , Rajasthan , Sikkim , Tamil Nadu , Telangana , Tripura , Uttarakhand , Uttar Pradesh , West Bengal
कोविद १९ ऑर्ग को covid19 भारत ऑर्ग , covid19 भारत ऑर्ग , और covid19india ऑर्ग github , भी कहा जाता है ।