उज्ज्वला योजना या फ्री गैस बुकिंग योजना, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदीजी की एक सरकारी योजना है। उज्ज्वला योजना में सरकार हर परिवार को गैस देती है। अगर आपने जन धन खाता उज्ज्वला योजना से लिंक किया है , तो आपके जन धन खाते में उज्ज्वला योजना का पैसा भेजा जायेगा। अब खाते का बैलेंस चेक करने के लिए बताये गए तरीके का इस्तेमाल करें।
How to check Ujjwala yojana Jan Dhan Account?
अक्सर हमे नहीं पता होता की हमारे उज्ज्वला योजना खाते में कौन सा जन धन अकाउंट लिंक है। इसके कारन हमे उज्ज्वला योजना खाता चेक करने में परेशानी होती है। न हमे
जन धन खाते का बैलेंस पता चल पता है , न हम उज्ज्वला योजना गैस सब्सिडी का पैसा चेक कर पाते हैं।
 |
ujjwala yojana bank account check |
इसलिए हम आपको आज बताएँगे की आप कैसे उज्ज्वला योजना खाता चेक कर सकते हैं , जन धन अकाउंट का नाम जान सकते हैं।
- सबसे पहले अपने उज्ज्वला योजना कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है वो देखे।
- उसके बाद उस मोबाइल नंबर से लिंक्ड अकाउंट चेक करे।
- इसके लिए आप *99*99# का उपयोग कर सकते हैं।
- अपने आधार कार्ड से लिंक्ड बैंक अकाउंट की लिस्ट बनाये।
- उज्ज्वला योजना का पैसा आपके किसी भी आधार कार्ड लिंक्ड अकाउंट में जाएगा।
- ध्यान रहे की उज्ज्वला अकाउंट चेक करने से पहले आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए।
- उसके बाद आपके खाते का KYC किया होना चाहिए।
- जिस खाते का आधार रजिस्ट्रेशन हो गया है , उसी जन धन खाते में उज्ज्वला योजना का पैसा आएगा।
How to check Ujjwala Yojana Subsidy Balance?
उज्ज्वला योजना का सब्सिडी आपके बैंक अकाउंट में हाथो हाथ भेज दिया जाता है। आप उज्ज्वला योजना अकाउंट बैलेंस दिए गए तरीके से देख सकते हैं –
- अपने बैंक अकाउंट का पासबुक अपडेट करे।
- मोबाइल बैंकिंग से उज्ज्वला योजना बैलेंस चेक कर सकते हैं।
- इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन करके भी उज्ज्वला योजना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं।
- डेबिट कार्ड से एटीएम मशीन में बैलेंस देख सकते हैं।
- sms बैंकिंग से भी अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट निकाल के सब्सिडी चेक कर सकते हैं।
तो इन तरीको से आप उज्ज्वला योजना खाता चेक कर पाएंगे। साथ ही आपको यह भी पता चल जायेगा की उज्ज्वला योजना का पैसा आया है या नहीं। अगर आपको कोई और मदद चाहिए तो आप नीच कमेंट करके पूछ सकते हैं।