इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक एक रीजनल रूरल बैंक है जो भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है। यह २०१० में शुरू किया गया था। इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक इलाहाबाद बैंक से स्पांसर होता है। यहाँ यह जानकारी दी जा यही है की इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक अकाउंट की जानकारी कैसे मिलती है , इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक बैलेंस इन्क्वायरी नंबर क्या है और कस्टमर केयर हेल्पलाइन से संपर्क कैसे कर सकते हैं।
Allahabad UP Gramin Bank Balance Inquiry
चूँकि इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक का स्पांसर खुद इलाहाबाद बैंक है , इसलिए इसका मिस्ड कॉल बैंकिंग या एसएमएस बैंकिंग भी उसी तरह काम करता है।
अगर आपका बैंक अकाउंट इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक में है और आप उसका बैलेंस देखना चाहते हैं , तो दिए गए नंबर से आप खाते का बैलेंस देख सकते हैं। अगर आपका जन धन खाता है , तो भी आप इस बैलेंस इन्क्वारी नंबर से अपने खाते का बैलेंस देख सकते हैं।
 |
इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक बैलेंस |
इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर क्या है ?
इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक नंबर है 9224150150 .
ऊपर दिए गए नंबर पर जब आप मिस्ड कॉल करेंगे तो आपको आपका बैंक बैलेंस मैसेज द्वारा बताया जाएगा। ध्यान दे की मिस्ड कॉल बैंकिंग के लिए आप सिर्फ खाते से लिंक मोबाइल नंबर यानी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ही इस्तेमाल कर सकते हैं।
Allahabad UP Gramin Bank Mobile Number Registration
अगर आपका बैंक अकाउंट मिस्ड कॉल बैंकिंग के लिए रजिस्टर नहीं है , तो आपको सबसे पहले अपने बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर करना पड़ेगा। इसका तरीका नीचे बताया जा रहा है।
इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक में ऑनलाइन मोबाइल नंबर रजिस्टर करने का तरीका
- अपने फ़ोन में मैसेज अप्प खोले
- उसके बाद वहां टाइप करे REG space अकाउंट नंबर
- अपने रजिस्टर मोबाइल से 9224150150 पर मैसेज कर दे।
- आपको कन्फर्मेशन मैसेज मिलेगा
- उसके बाद आपका मोबाइल नंबर खाते से रजिस्टर हो जायेगा।
ऊपर बताये गए तरीके से आप इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक मोबाइल रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
Allahabad UP Gramin Bank Customer Care Helpline
अल्लाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक हेल्पलाइन सुविधा ये है –
- BAHRAICH – 05252-232106
- BANDA – 05192-220443
- LAKHIMPUR – 05872-263307
- MIRZAPUR – 05442-245769
- ORAI – 05162-252435
- SITAPUR – 05862-220508,220504
- CHITRAKOOT – 05198-210205
- MAHOBA – 05252-236693
- BISWAN – 05863-232133
इलाहबाद यूपी ग्रामीण बैंक हेड ऑफिस का कांटेक्ट नंबर
Allahabad UP Gramin Bank
DM Colony, Civil Lines
Banda, (U.P.)210001
Tel : 05192-220109, 221096
Fax : 05192-221463